#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 16 -11-2023 को नेशनल सीनियर सिटीजन्स एसोसियेशन शाखा दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय डे केयर सेंटर फाॅर सीनियर सिटीजन्स कक्ष, पूअर होम, दरभंगा के प्रांगण में बुजुर्गों की बैठक डा0 हीरा लाल सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वी0एन0चौधरी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्रीय सरकार के द्वारा बुजुर्गों को पूर्व से देय रेल रियायत को बन्द किये जाने और बिहार सरकार के उप मुख्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद के द्वारा दिनांक 28-09- 2022 को वर्तमान में वृद्धा पेंशन की देय राशि ₹ 400/- से ₹ 2000/-प्रति करने की मांग की पूर्ति हेतु आहुत प्रदर्शन के दौरान उनके द्वारा किये वादा (अगले छ महिने के अन्दर वृद्धा पेंशन की देय राशि ₹ 400/-से बढ़ा कर ₹-1000/-कर दिया जायेगा।) के वादा खिलाफी से बुजुर्गों की वर्तमान हालात से हताहत,उनकी समस्याओं तथा उनके समाधान के उपायों से वेभीक्र हो सरकार निजी राजनीतिक लाभ के लिये जातियेगणना में व्यस्त है और जिन्दगी के चौथे पौदान पर खड़े असहाय “वृद्ध जाति” को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है ।
उन्होंने कहा कि नेशनल सीनियर सिटीजन एसो0, वरिष्ठ नागरिकों की हक के लिये लगातार संधर्ष कर रहा है। हम रेल रियायत को फिर से बहाल कराने, पर्याप्त वृद्धा पेंशन दिलाने, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर से मुक्त रखने, ऐअर इण्डिया की तरह घरेलू विमानों के टिकटों में भी 50/ प्रतिशत रियायत देने, सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय मे सम्माम दिलाने, जिला के सभी थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराने, आये दिन आदालतों बेहाल बुजुर्गों को हाल सर्व के दौरान भू माफियों के द्वारा किये फर्जी वारा, कूट रचित दस्ताबेजों को वरीय राजस्व पदाधिकारियों के द्वारा निशपक्ष कराने के लिये संधर्ष को जारी रखते हुये तथा अपने वरीय नागरिकों का सेवा- सम्मान करने के लिये हम आज के युवा कल के वरीय युवापीढी को प्ररित -प्रोत्साहित करते रहेंगे। मौके पर सर्व श्री
विवेकानन्द झा, ओम ना 0 गुप्ता, रैमी लौरेंस, कमलेश झा, राजेन्द्र महतो, अखिलेश कुमार चौधरी, नारायण प्रसाद साह, शत्रुध्न ठाकुर, किशोर ठाकुर, कार्यकारी महासचिव शेखर कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुये ।
बैठक में अखिलेश कु0चौधरी ने वरिष्ठ जनों के सेवार्थ संरक्षक व संवर्धन करने का कृत संकल्प लिया वहीं शाखा महासचिव श्रीवास्तव ने डे केयर सेंटर के रख रखाव के लिए प्रति महीने ₹-2000/- (दो हजार रुपये मात्र) आंशसिक योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया ।फलस्वरुप बैठक में शामिल सदस्यों ने करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया। साथ ही सर्व सहमती से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के अंन्तिम रविवार को अप0 दो बजे से डे केयर सेंटर फाॅर सीनियर सिटीजन कक्ष में कार्यकारिणी सभा की बैठक आहूत किया जाऐगा। अन्त में कोषाध्यक्ष राजेन्द्र महतो के द्वारा धन्यबाद ज्ञापन के बाद सभा की कारवाही समाप्त की गई।