कारपोरेट भक्त मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के खिलाफ ऐतिहासिक रूप से सफल रहा देशव्यापी हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बंद- सुरेंद्र।
बंद समर्थकों ने परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा दिलाने को तैनात दिखें।
जुलूस में रसोईया, आशा, सेविका- सहायिका, मजदूर, किसान संगठनों ने लिया भाग।
नेशनल हाईवे को गांधी चौक के पास भाकपा माले एवं भाकपा कार्यकर्ताओं ने घंटों जाम किया।
#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 16 फरवरी,चार संशोधित श्रम एवं बिजली विधेयक रद्द करने, किसान को एमएसपी देने, खाली पदों पर बहाली करने, महंगाई पर रोक लगाने, ओपीएस लागू करने, चालकों के लिए जानलेवा हीट एंड रन कानून वापस लेने, रसोईया, आशा, आंगनबाड़ी आदि स्कीम वर्करों को 10 हजार रुपये मानदेय देने, बाजार समिति को लागू करने, किसान- मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन देने, ठेका प्रथा बंद करने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को आहूत भारत बंद एवं देशव्यापी आम हड़ताल के अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले गांधी चौक से विशाल जुलूस निकाला गया।
जुलूस बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों का नारे लगाकर भ्रमण करते हुए पुनः गांधी चौक पहुंचकर नेशनल हाईवे पर घंटों धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परीक्षार्थी एवं अविभावक, एंबुलेंस , दूध टैंकर आदि को बंद समर्थक सुगमतापूर्वक साईड देकर जाम से निकालते दिखे। जगह- जगह व्यवसायियों ने जुलूस का स्वागत किया। कई संगठनों ने जुलूस का समर्थन भी किया। जुलूस में बड़ी संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता शामिल रहे।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता रसोईया संघ ऐक्टू के प्रभात रंजन गुप्ता एवं किसान महासभा के प्रभात रंजन गुप्ता एवं आशा संघ ऐक्टू के रंजू कुमारी की तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने किया। संचालन एटक के रामबृक्ष राय ने किया। सभा को भाकपा माले के शंकर महतो, राजदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा, मुकेश कुमार गुप्ता, मुंशीलाल राय, गिरजा देवी, सविता कुमारी, संजू कुमारी, भाकपा के शंकर राय, शिन्देश्वर राय,राम किशोर सिंह, भगवान लाल राय, रामछबिला राय, मोतीलाल राय,सहदेव राय समेत संतोष कुमार साह, रामसेवक पंडित, मोहम्मद ईशमाईल, नगीना राम, राम बहादुर पासवान, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद फिरोज रंजीत सिंह, अनील कुमार आदि ने किया।
बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं भाकपा के रामप्रीत पासवान ने कहा कि 9 साल के केंद्र की मोदी सरकार के कुशासन एवं लूट- झूठ की सरकार से जनता ऊब चुकी है। महंगाई, कालाधन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर सरकार फिसड्डी साबित हुई। चाहे गांव को गोद लेने का सवाल हो या फिर स्मार्ट सिटी हो, किसान की आय दोगुनी करने का सवाल हो या फिर 2023 तक सबको छत का मकान देने का सवाल हो। हर योजना में सरकार विफल हो गई। अब राम आएंगे तो अंगना बहारेंगे वाली सरकार किसानों के दिल्ली रास्ते में कीलें ठोंक रही है, ड्रोन से हमला कर रही है। ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान किया गया।
अंत में थानाध्यक्ष समेत प्रखंड प्रशासन के आग्रह पर मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा के साथ ही जाम समाप्त कर दिया गया। किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह एवं मजदूर नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने बड़ी भागीदारी से बंद एवं हड़ताल को सफल बनाने को लेकर ताजपुर वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।