दरभंगा। आज दरभंगा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर लिमिटेड के बिजली कार्यालय(नाका 5)पर एक मीटिंग आयोजित की गई।जिस मीटिंग में बिजली विभाग से संबंधित सभी अधिकारी,जेई सहित संबंधित लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर दरभंगा जिला के सभी क्षेत्र में स्थित 75000 उपभोक्ताओं को सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।इस स्मार्ट मीटर लगाने के उपरांत कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।जिस तरह बिजली की दर होगी वही दर होगा। इसमें भी इस मीटर को पहले रिचार्ज करना होगा तथा उसके बाद ही घर में बिजली चलेगी। यह मीटर पूरी तरह से डिजिटल होगा इस मीटर से उपभोक्ताओं को फायदा होगा। जिससे कि उपभोक्ता रोज-रोज अपना बिल देख सकते हैं और जब बैलेंस लो होगी उसकी सूचना 3 दिन पूर्व ही दे दी जाएगी। जिससे की उपभोक्ता फिर से अपना रिचार्ज कर कर बिजली को बहाल रख सकते हैं।
01 Feb 2022