#MNN@24X7 दरभंगा। दिनांक 15 अक्टूबर को दरभंगा जिला के बहादुरपुर अनुमंडल अंतर्गत बिहार ग्राम पंचायत में नोवा जीएसआर के सौजन्य से संगिनी प्रोग्राम के तहत एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन सीनेटर का लोकार्पण किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक महेश मंडल ने नोवा जीएसआर को हार्दिक बधाई देते हुए साधुवाद दिया और कहा की महिला सशक्तिकरण एवं समाज में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए स्वच्छता मील का पत्थर साबित होता है।
उन्होंने कहा कि आज के समाज में जब महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर साथ काम कर रहे हैं ऐसे में उन की स्वच्छता हेतु यह सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन काया लोकार्पण विद्यालय के लिए एक बहुत ही उत्कृष्ट दिवस है इसके लिए जितेंद्र मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद साथ ही मींस के सभी सदस्य खासकर पिंकी मंडल, मनोज कुमार और ग्राम पंचायत गढ़हार की मुखिया पूजा चौधरी समाजसेवी संजीव चौधरी उर्फ पप्पू को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी उपस्थित शिक्षक एवं छात्र इस वेंडिंग मशीन का पूर्ण उपयोग कर यूज्ड पैड को इन सेंटर में डालकर पर्यावरण स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका स्थापित करें।
उक्त अवसर पर मींस के वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पिंकी मंडल जी ने छात्रों को मशीन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और इसका पूर्ण उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने नोवा जीएसआर को हार्दिक धन्यवाद देते हुए आगे इस तरह के सभी कार्यों में मींस को सहयोग का आश्वासन दिया।
16 Oct 2022