दरभंगा। देश में बेरोजगारी का हाल किसी से छिपा नहीं है। दिन प्रतिदिन देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बरोजगार युवा नौकरी की तलाश में ठगी का शिकार हो रहे हैं। अधूरी जानकारी की वजह से युवा घर की सारी पूँजी केवल नौकरी पाने की चाहत में गँवा देते हैं। ठगी करने वाले लोग पहले नौकरी का झाँसा देते हैं, फिर युवा से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।
सदर अनुमंडल कार्यालय के लिपिक के नाम पर लाखों की उगाही का लगाया जा रहा है आरोप । मामला दरभंगा जिला अंतर्गत का बताया जा रहा है।जहां राजीव कुमार पिता बिंदेश्वर राय ,ने ठगी का आरोप लगाया है । उसके मुताबिक उसकी मुलाकात 2018 में संजय सहनी से हुई जिन्होंने उससे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ले लिए और अभी तक नौकरी नहीं दिया। उसने यह भी बताया वह व्यक्ति अपने आप को अनुमंडल कार्यालय का लिपिक बताता है।
देश में बेरोजगारों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बेरोजगार युवा स्वयं को इतना लाचार महसूस कर रहा है कि किसी भी हाल में नौकरी पाने की चाह में ठगी का शिकार हो जाता है।
दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट।