सीएम साइंस कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी।

सीएम साइंस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के तत्वावधान में 29 व 30 जुलाई को ‘न्यू फ्रंटियर्स इन केमिकल साइंसेज’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में प्रस्तावित विषय पर बिहार विश्वविद्यालय के विद्वान शिक्षक प्रो बोध नारायण झा, डीन साइंस प्रो सैयद मुमताजुद्दीन, पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर एन यादव, अमेरिका से डा सौरव सिंह, स्विट्जरलैंड से डा अखिल प्रताप सिंह, देशबंधु महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो रूबी मिश्रा एवं धनबाद से डा विक्रम सिंह आदि अपना विचार रखेंगे।

जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के कामेश्वर भवन में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार, 29 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे करेंगे। जबकि इस अवसर पर लनामिवि की माननीया प्रति कुलपति डा डॉली सिन्हा, पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो आर एन यादव, लनामिवि के पूर्व प्रति-कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन सहित कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उक्त सेमिनार में स्नातकोत्तर एवं शोध छात्र द्वारा संबंधित विषयों पर पोस्टर प्रस्तुति की जाएगी जिसमें प्रथम प्रधानाचार्य सह रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। इसमें प्रतिभागियों के बीच विभिन्न कोटि की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सेमिनार के संयोजक डॉ वी डी त्रिपाठी ने बताया कि इस सेमिनार से संदर्भित विषय पर महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को ना सिर्फ ज्ञानवर्द्धन होगा, बल्कि शोधार्थियों को विषय विशेषज्ञों से काफी कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा।