मतगणना की समाप्ति तक तीन पालियों में 24 घंटे संचालित होगा नियंत्रण कक्ष।
#MNN@24X7 दरभंगा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में पंचायत उप निर्वाचन-2023 को सम्पन्न कराने हेतु प्रकिया चल रही है, इस निमित्त निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो मतदान के तिथि के 02 दिन पूर्व से लेकर मतगणना समाप्ति की तिथि तक तीन पालियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272-240600 है।
उल्लेखनीय है कि 28 दिसम्बर (गुरुवार) को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक दरभंगा जिला के जाले प्रखण्ड के दोघड़ा पंचायत एवं काजी बहेड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, केवटी प्रखण्ड के माधोपट्टी पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, बहादुरपुर प्रखण्ड के बरूआरा पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, किरतपुर प्रखण्ड के जमालपुर पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु, बहेड़ी प्रखण्ड के धनौली पंचायत में पंच पद हेतु, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के महिसौत पंचायत में वार्ड सदस्य पद हेतु तथा कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के हरौली पंचायत में पंच हेतु मतदान कराया जाना है।
उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ.रश्मि वर्मा, मोबाईल नम्बर – 9431005040 तथा वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा राजा, मोबाईल नम्बर – 9473191318 कार्य करेंगे।