दरभंगा, २८जुलाई, आज पंडासराय भाकपा माले जिला कार्यालय में पार्टी के संस्थापक कॉमरेड चारु मजूमदार सहित पार्टी के सभी शहीद साथियों को हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई और उनके चित्र पर पुष्पांजलि की गई। गिरफ्तारी के बाद कॉमरेड चारु मजूमदार को २८जुलाई १९७२को कोलकाता के लाल बाजार थाना में हत्या कर दी गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा मंडल ने कहा। इस अवसर के लिए पार्टी केंद्रीय कमिटी द्वारा लिखित लेख का पाठ और व्याख्या किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि सत्ता और सरकार ने पार्टी नेताओं की हत्या कर के पार्टी को खत्म नहीं कर सकी और पार्टी आज भी जिंदा है और कल भी जिंदा रहेगी तथा शोषित पीड़ित जनता के हक अधिकार आंदोलन का नेतृत्व करती रहेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक फासीवादी शक्तियों द्वारा संविधान लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता पर किए जा रहे हमले के खिलाफ संघर्ष के लिए पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है।
कार्यक्रम को अवधेश सिंह, रानी शर्मा, मोहम्मद जमालुदीन, सदीक भारती, शिवन यादव, चंदन कुमार, उपेंद्र राम, भोला चौधरी सहित अनेक कॉमरेड शामिल थे।
28 Jul 2022