दरभंगा । पटना में देश विरोधी और आतंकी गतिविधि में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी के बाद दर्ज की गई छबीस नामजद आरोपी में तीन नामजद आरोपी दरभंगा जिले के है जिसमे एक दरभंगा शहर के उर्दू बाजार मुहल्ले का रहनेवाला नरुद्दीन जंगी है वही दो आरोपी मोहम्मद मुस्तकीन ओर मोहम्मद सनाउल्लाह उर्फ आकिब दरभंगा के सिंघवाड़ा प्रखण्ड का रहनेवाला है ।

आज दरभंगा के SDPO कृष्ण नंदन कुमार के नेतृत्व में भारी में पुलिस बल के साथ नामजद अभियुक्त नरुद्दीन जंगी के घर उर्दू बाजार में छापेमारी की हलाकि छापेमारी में पुलिस के हाथ एक दम खाली रहे । घर पर नरुद्दीन जंगी नही मिला न ही घर की तालाशी में कोई आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले । पुलिस को घरवाले से पूछताछ पर ये जरूर पता चला की वह दिल्ली में रह रहा है। करीब एक घण्टे तक दरभंगा पुलिस ने घर की तालाशी ली और घर के बांकी लोगो से पूछताछ की । अब पुलिस को इस तालाशी से कैसी लीड मिली इस पर पुलिस कुछ बताने को तैयार नही ।

वही छापेमारी के समय मोहल्ले के लोगो की भीड़ भी आस पास इकट्ठी हो गई। मौके पर दरभंगा उपस्थित इलाके के वार्ड पार्षद नसिफुल हक रिंकू ने मीडिया को बताया कि नरुद्दीन जंगी एक सामाजिक व्यक्ति है। किसी प्रकार का उनका काम असामाजिक गतिविधि में नही रहा है उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा का चुनाव भी नूरुद्दीन जंगी ने SDPI पार्टी से दरभंगा में लड़ा था । सरकार और पुलिस वेवजह नरुद्दीन जंगी को तंग कर रही है उन्होंने यह भी बताया कि नरुद्दीन जंगी करीब साल भर से दरभंगा में नही है। वे दिल्ली में रह कर फिलहाल वकालत करते है ।