रोटी, खेल, पढ़ाई प्यार ये है बच्चों के अधिकार:संजीव
पढ़ाई के प्रति भूख जगाना हमारा मूल मकसद:संजीव
#MNN@24X7 सरायरंजन प्रखंड स्थित गंगसारा पंचायत के अहमदपुर गांव में टोले मुहल्ले के बच्चों ने बनाई गई चित्रकला। बताते चलें की बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागी संजीव कुमार इंकलाबी के द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर पर बच्चों के द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया। यहां पर बच्चों ने मुख्यरूप से चित्रकला, कविता तथा कहानी लेखन किया।
इस अवसर पर संजीव कुमार इन्कलाबी ने बच्चों के द्वारा किए गए कला की प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक पैदा करना हमारा मूल मकसद है। बच्चों के लिए मुख्यरूप से रोटी, खेल, पढ़ाई और प्यार जरूरी है। उन्होंने वर्तमान परिवेश में विद्यालय से बच्चों के छीजन के साथ साथ बाल मजदूरी,बाल विवाह पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की बच्चों का विद्यालय से सम्पर्क टूटता जा रहा है जो बेहद चिंतनीय है।
उन्होंने कहा की, “खेल खेल में बदले दुनिया,मुन्ना पढ़े और पढ़ेगी मुनिया!” इसी पर आधारित पढ़ाई से ही बच्चों में पढ़ाई के प्रति भूख जगेगी। कला के माध्यम से शिक्षा का चूर्ण बच्चों के शरीर में प्रवेश कराना हमारा उद्देश्य है।
आज के इस प्रतिभागियों में रोबिना खातून,शिवानी कुमारी, रूपा,मौसम,सीमा,सोनी,मोरियम,काजल,रूपाली,चांदनी,नूरजहां,नंदनी,सोनाली,राजनंदनी कुमारी,चांदनी,अंकित कुमार, अभिषेक कुमार,धीरज कुमार,अमित कुमार,कल्लू कुमार सहित कई प्रतिभागी शामिल हुए।