भड़बाड़ा स्थित पतंजलि दुकान से चोरी की गई सामानों और बोलेरो के साथ 6 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, प्रेसवार्ता कर सदर डीएसपी, कृष्णनंदन कुमार ने दी जानकारी
दरभंगा। सदर डीएसपी कृष्णनंदन कुमार के द्वारा लहेरियासराय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सिहवाड़ा थाना कांड सं०- 130/22 दिनांक- 08.07.22 धारा-461/379 लगाई गई।
अभियुक्त वादी अनिल कुमार साह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आवेदन करता द्वारा बताया गया कि। भरवाड़ा स्थित पतजंली इन्टरप्राईजेज डिस्ट्रीब्युटर दुकान की ग्रिल के गेट का ताला तोड़कर 7,09,200/ रूपये मुल्य का समान चोरी करने के आरोप में दर्ज किया गया। इसके उपरांत पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल का मोबाईल नम्बरों का सीडीआर/कैफ/मोबाइल के टॉवर लोकेशन प्राप्त करने एवं घटरनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर पाया गया चोरी करने में प्रयुक्त वाहन बोलेरो एवं पिकअप से समान चोरी के सामानों को लादकर ले गया है। जिन वाहनों को पुलिस के दबिश के कारण ग्राम राढ़ी में पुनः लौटाकर मुख्य सड़क की ओर ले जाया गया। कृष्ण नंदन ने बताया तकनिकी अनुसंधान के क्रम में बोलेरो जिसका चालक सह मालिक थाना-काँटी,उज्जवल साही पे०-राजेश साही को गिरफतार किया गया।
वही घटना में चोरी की वारदात में इस्तेमाल होने वाले बोलेरो को इनके घर के पास से स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा जप्त किया गया। जप्त किए गए बोलेरो के चालक सह मालिक के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों को एवं चोरी की गई पतंजली का खाद्य सामग्री,चोरी का समान खरीद बिक्री करने वाले पिंटु कुमार,राजू कुमार के घर से बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया दोबारा से इस घटना में उपयोग में लेने वाले बेलोरो पिकअप के चालक सह मालिक संजीव कुमार को उसके साढु टुनटुन राय, मनिहारी के रहने वाले के घर से चोरी के सामानों के साथ गिरफतार किया गया है।
गिरफतार अभियुक्तों के नाम 1. उज्जवल साही पे०-
राजेश साही ग्राम- शहवाजपुर थाना-कॉटी जिला-मुजफ्फरपुर, 2. संजीव कुमार पे- नन्द किशोर राय सा० महापुर थाना, बोचहा जिला- मुजफ्फरपुर,3. राजेश कुमार पे0 – नथुनी रजक सा०- बैजनाथपुर खानपुर थाना- अहियापुर मुजफ्फरपुर, 4. मनोज सिंह पे, स्व राम ललित सिंह सा० – बैजनाथपुर, थाना- अहियापुर, मुजफ्फरपुर, 5. पिन्टु कुमार पे० भिखारी महतो सा० थाना- पुनौरा, जिला, सितामढ़ी, 6. राजु कुमार पे० भिखारी महतोसा० थाना- पुनौरा,जिला, सितामढ़ी हैं।
वही इन सभी के पास से बरामद सामानों में वीवो कम्पनी का 5 एवं सैमसंग कम्पनी का 1 स्क्रीन टच मोबाईल, चोरी गई पतंजली कम्पनी का दो झोला विभिन्न प्रकार का खाद्य सामग्री ,घटना प्रयुक्त बेलोरो पिकअप नं०- BR06GE 1908 वाहन,घटना में प्रयुक्त बोलेरो रजि० नं० – BRO1PC 1615 वाहन मिला है।