दबाव में पुलिस प्रशासन नही कर रही आरोपी की गिरफ्तारी।
#MNN@24X7 दरभंगा । बीते 8 नवंबर को विद्यापति स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन एक समाचार चैनल के पत्रकार बिरेन्द्र प्रसाद पर खबर संकलन के दौरन किये गए जानलेवा हमले को लेकर लगातार प्रदर्शनों का दौड़ जारी है। कई राजनीतिक , समाजिक और पत्रकार संगठनों के शिकायत के बाद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में विफल रही है
आपको बता दें कि दलित समुदाय से आने वाले बिरेन्द्र को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय स्थित धरना स्थल पर एकदिवसी महाधरना दिया । जिसमे सभी ने एक स्वर में इस बात को कहा कि पुलिस प्रशासन स्थानीय भाजपा नेताओं के दबाव में हमलावर को गिरफ्तार नही कर रही है । यदि ऐसी स्तिथि एक पत्रकार के साथ है तो आम दलितों पर कितना अत्याचार हो रहा होगा इसका आंकलन करना बेहद सरल है।
इस अवसर पर जिलाधय्क्ष भोला पासवान ने कहा कि हमने वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार करने की मांग की है और अगर उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी नही की गयी तो आगे दरभंगा शहर का चक्का जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराधी सरेआम शहर के अंदर घूम रहा है। अपराधी का फोटो और वीडियो प्रशासन के पास है तो आखिर क्या कारण है कि वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह स्पष्ट है कि बड़े नेताओं के संरक्ष्ण के कारण ही प्रशासन गिरफ्तारी से संकोच कर रही है । लेकिन अब भीम आर्मी पुरी तरह आंदोलन का मन बना चुकी है और यह आंदोलन बिरेन्द्र प्रसाद को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा ।