परिनियमित स्मितितियों की होगी बैठकें
#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। मौके पर परिनियमित समितियों की बैठक आहूत करने के लिए तिथि निर्धारण पर मुख्य रुप से विचार किया गया। कुलपति प्रो0 पांडेय ने कहा कि समितियों की बैठक से पूर्व नियमानुकूल सभी तैयारी कर लेनी होगी। साथ ही समिति सदस्यों को ससमय सूचना प्रेषण पर भी उन्होंने जोर दिया और कहा कि सभीलोग समन्वय बनाकर सभी बैठकों को सफल बनायें।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि परिनियमित समितियों की प्रस्तावित बैठकें दो मार्च से 16 मार्च के बीच सम्पन्न कराने पर आम सहमति बनी। क्रय विक्रय समिति, वित्त समिति,सम्बन्धन समिति, पद सृजन व अन्तरलिनीकरण समिति,अनुमोदन वरीयता व वेतन निर्धारण समिति, विद्वत समिति, सिंडिकेट की मुख्य रुप से अलग अलग तिथियों ने बैठकें होनी हैं। इसी क्रम में ललित कला विभाग को पुनर्जीवित करने पर भी विचार किया किया।
इस सम्बंध में कुलपति प्रो0 पांडेय ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह विभाग एक समय मे काफी प्रसिद्ध था। उसे दोबारा कायम करने के लिए हमसभी को प्रयास करना होगा।
बैठक में कुलपति प्रो0 पांडेय समेत डॉ सुरेश्वर झा, डॉ शिवलोचन झा, डॉ दीनानाथ साह, डॉ पवन कुमार झा, डॉ दिनेश झा,डॉ शैलेन्द्र मोहन झा,डॉ उमेश झा, डॉ सुनील कुमार झा, डॉ कृष्णानन्द झा, डॉ नरोत्तम मिश्रा,डॉ जयकिशोर चौधरी, एनएन झा उपस्थित थे।