दरभंगा: ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की दरभंगा जिला इकाई द्वारा 3 मई मंगलवार को भगवान परशुराम की जंयती के अवसर पर उनकी विधिवत पूजा अर्चना कर जयंती मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

इन्हीं तैयारियों को अंतिम रूप देने केलिए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के आवास पर जिलाध्यक्ष डॉ प्रभाकर झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोजन के व्यवस्था की जिम्मेवारी मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रंजीत झा उर्फ गगनजी को दी गयी।

ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उदभट मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर मंगलवार को बलभद्रपुर अवस्थित ब्रह्मस्थान मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी जाएगी। सुबह 10 बजे भगवान परशुराम की विधिवत पूजा की जाएगी।

डॉ मिश्रा ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण जिला उपाध्यक्ष रंजीत झा गगनजी अपने आवास पर ही पूजा कर रहे थे। पर इस वर्ष स्थिति सामान्य होने पर उन्ही के नेतृत्व में सार्वजनिक रूप से ब्रह्मस्थान मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन किया जाएगा।