आज दिनांक 21 मई 2022 को माननीय कुलपति महोदय प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में परास्नातक प्रथम खंड 2021- 23 के छात्र छात्राओं हेतु AECC-1 के वर्गों का संचालन प्रारंभ किया गया। इस हेतु रसायन शास्त्र विभाग के लेक्चर थिएटर में माननीय प्रति कुलपति महोदया प्रो. डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में AECC-1 के केंद्रीकृत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर AECC-1 के व्याख्यान श्रृंखला के प्रथम व्याख्यान के व्याख्याता के रूप में पूर्व समाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष सह पूर्व समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह की एक पुस्तक भारतीय समाज का भी विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम दो भागों में विभाजित था प्रथम भाग में AECC-1 का उद्घाटन समारोह संचालित हुआ और द्वितीय भाग में इस व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत अनुसूचित प्रथम व्याख्यान संपन्न हुआ जो कि प्रो. जी आर पी सिंह द्वारा लिया गया ।इस कार्यक्रम में रसायनशास्त्र विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. के. के. झा के साथ प्रो संजय कुमार चौधरी, सहायक प्राध्यापक डॉ सीमांत श्रीवास्तव एवं डॉ अभिषेक राय भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का संचालन इस व्याख्यान श्रृंखला की संयोजिका लक्ष्मी कुमारी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सारिका पाण्डेय ने दिया। तकनीकी सहयोग हेतु सुरेंद्र प्रसाद जी उपस्थित थे इस कार्यक्रम को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑनलाइन) में संचालित किया गया जिसमें परास्नातक प्रथम खंड 2021 -23 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।