दरभंगा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ दरभंगा के बैनर तले संघ का 17 वा स्थापना दिवस चांद कोचिंग सेंटर शिव धारा चौक दरभंगा में मनाया गया।संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम लोग संघ के बदौलत ही 11 माह की सेवा को सरकार से लड़ाई लड़कर 60 वर्ष अस्थाई सेवा करवाएं एवं ₹4000 हजार रुपया मासिक वेतन से आज 40000 चालीस हजार रूपए मासिक तक का सफर किए।
अपने संबोधन में संजय राय ने कहा कि आज स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम सरकार से मांग करती है की नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान अति शीघ्र किया जाए साथ ही 12 वर्ष का लाभ सेवा संतोषजनक उपरांत शिक्षक नियोजन नियमावली 2006/2012 एवं 2020 के आलोक में सेवा कलबद्ध प्रोन्नति दी जाए।
जिला प्रवक्ता श्री विक्रमदित्य झा जिला उपाध्यक्ष संतोष दास एवं वरीय जिला सचिव मोहम्मद कलीम ने अपने संबोधन में कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर ब्रजवासी जी के कुशल नेतृत्व का देन है की सड़क एवं सदन से लेकर न्यायालय तक की लड़ाई लड़कर ईपीएफ का लाभ सभी शिक्षकों को दिलाने का काम किए जो आज सभी शिक्षक लाभान्वित है।
जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव पत्रिका कुमारी उपाध्यक्ष हनुमान नगर एवं जिला सचिव विक्रम कुमार पासवान ने अपने संबोधन में कहा है कि हम लोग की लड़ाई अब पूर्ण वेतनमान की रह गई है।
सभी शिक्षकों का आवाहन करते हैं कि आप लोग संघ को मजबूती प्रदान करें हम लोग पूर्ण वेतनमान लेकर रहेंगे।
जिला कोषाध्यक्ष श्री अमलेंदु ठाकुर उर्फ बबलू जिला मीडिया प्रभारी श्री आनंद कुमार ज्योति एवं चंचल कुमार ने अपने संबोधन में कहा है कि संघ का ही देन है की आज हम लोग यहां तक पहुंचे हैं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ अपने साफ छवि के कारण एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर बृजवासी जी के कुशल नेतृत्व का देन है कि हम लोग आज ससमय वेतन भुगतान पा रहे हैं कुछ स्थानीय पदाधिकारी के लेट लतीफ के कारण कभी-कभी विलंब हो जाता है।
साथ ही संघ का सदस्यता शुल्क रसीद जिला में विलोम से प्राप्त हुआ है आज के 17 व स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं संघ के निष्ठावान कार्यकर्ता आज से ही रसीद काटना शुरू कर दिया जाए।
प्रखंड अध्यक्ष दरभंगा सदर श्री अवधेश यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष जाले श्री दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा है कि जिला के नेतृत्व पर पूर्ण आस्था है साथ ही सरकार से मांग करता हूं कि सातवां चरण शिक्षक नियोजन स्नातक ग्रेड में 50% पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को नियमावली के आलोक में रिक्तियां रखते हुए नए रोस्टर का निर्माण किया जाए।
उपस्थित अन्य वक्ताओं में मुकेश कुमार ललन, कुमार पासवान, संजय कुमार गुप्ता, महासचिव विपिन कुमार, असीम कुमार, रामविलास रमन, अनिल कुमार, रामसेवक भंडारी, रंजीत लालदेव, धनेश्वर ठाकुर, अमीन लालदेव, केशव कुमार सिंह, शिवाजी सरकार, धर्मेंद्र दास, सुरेश कुमार, उषा कुमारी, पत्रिका कुमारी, प्रखंड उपाध्यक्ष हनुमान नगर इरशाद अहमद, राकेश कुमार झा, चंचल कुमार, इत्यादि शामिल थे।