दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन चल रही शास्त्री -आचार्य की परीक्षा के धर्मसमाज संस्कृत कॉलेज, मुजफ्फरपुर केंद्र का प्रोवीसी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। द्वितीय पाली की चल रही परीक्षा में आज कुल 140 छात्र उपस्थित थे।प्रोवीसी ने सभी कक्षों का बारी बारी से मुआयना किया। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त चल रही परीक्षा पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर काफी देर तक प्रोवीसी डॉ सिंह ने समय दिया और परीक्षार्थियों से भी अलग अलग फीडबैक लिया।
मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अश्वनी शर्मा, केंद्राधीक्षक डॉ कौशल कुमार शर्मा, प्रध्यापक डॉ द्वारिकानाथ झा,डॉ पवन शर्मा, डॉ शशि रंजन पांडे,डॉ रंजू शाही,अंकिता कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।