दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन करीब दर्जन भर केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा चल रही है। 29 अगस्त से शुरू उपशास्त्री, शास्त्री,आचार्य की परीक्षाएं 10 सितम्बर को समाप्त होगी। इसी बीच कुलपति डॉ शशिनाथ झा ने आज गुरुवार को स्थानीय परीक्षा केंद्र म0अ0र0ल0 संस्कृत कालेज, दरभंगा का द्वितीय पाली में निरीक्षण किया। कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर कुलपति ने सन्तोष जताया।
साथ ही परीक्षार्थियों को किसी तरह की व्यवहारिक परेशानी नहीं हो इसका भी उन्होंने निर्देश दिया। केंद्राधीक्षक डॉ घनश्याम मिश्र के अनुसार, आज की द्वितीय पाली में शास्त्री व आचार्य के कुल 343 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ0 दिनेश्वर यादव ने बताया कि भागलपुर, मधुबनी, गया, बरौनी, पटना, मुजफ्फरपुर, महिषी, सुखसेना,छपरा, वेदीवन, बक्सर एवं दरभंगा के केंद्रों में परीक्षा जारी है।
01 Sep 2022