दरभंगा, 19 फरवरी 2022 :- पर्यवेक्षण गृह, दरभंगा में आवासित किशोरों को आर्ट ऑफ लिविंग, योग का प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा नेहा नुपूर द्वारा बताया गया कि मुजफ्फरपुर से आये आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दिलीप शुक्ला द्वारा 12 फरवरी से 19 फरवरी तक चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम में ध्यान, प्राणायाम, योग, आसन एवं नैतिक क्रियाकलाप आदि के बारे में अभ्यास कराया गया।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का किशोरों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधि विवादित किशोरों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उन्हें समय-समय पर विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। उनके व्यावसायिक विकास हेतु हाल में ही मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षण से किशोरों में सामाजिक भड़काव से उत्पन्न उग्रता को दूर कर अपने जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन जीने में मदद मिलेगा।
20 Feb 2022