#MNN@24X7 दरभंगा, 14 नवम्बर। सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, दरभंगा श्रीमती नेहा नुपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवम्बर, मंगलवार को दरभंगा के पर्यवेक्षण गृह में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
     
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वाह्न 11ः00 बजे मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार मदन सहनी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन कर किया जाएगा।
    
इस अवसर पर मंत्री द्वारा पर्यवेक्षण गृह के किशोरों के व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा तथा बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
   
कार्यक्रम में किशोरों के लिए प्रेरणादायक मनोरंजक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।
   
इस अवसर पर पर्यवेक्षण गृह के किशोरों द्वारा स्वागत गान, गायन और भाषण प्रस्तुत किया जाएगा। तथा आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।
   
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किशोरों को मंत्री महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।