#MNN@24X7 दरभंगा कृषि विज्ञान केंद्र जाले में जीविका के विलेज रिसोर्स परसानों का पांच दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा दिव्यांशु शेखर ने बताया कि जीविका के द्वारा कृषक महिलाओं के सहयोग के लिए विलेज रिसोर्स पर्सन की चयन हुआ है उनमें कृषि के विभिन्न आयामों की दक्षता संवर्धन के लिए यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कृषि विज्ञान केंद्र में प्रगतिशील कृषक, ग्रामीण युवाओं एवं प्रसार कार्यकर्ताओं के दक्षता संवर्धन के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है प्रशिक्षण के विषय की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण संयोजक डॉ प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को कृषि के विभिन्न विधाओं के समुचित समावेशन की जानकारी दी जाएगी जिससे कृषक बंधु जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वर्ष भर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें।
प्रशिक्षण में केंचुआ खाद उत्पादन, एजोला के उत्पादन, प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका , उन्नत मछली उत्पादन,उन्नत फल उत्पादन एवं जलवायु अनुकूल खेती पर विशेष जोर दिया जायेगा
प्रशिक्षण में जाले प्रखण्ड के विभिन्न गांव के 24 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं
(घर, आफिस, स्कूल, कालेज, क्लिनिक, अस्पताल हो या फिर होटल, रेस्टोरेंट सबसे सुरक्षित और सुगंधित सफाई बस रियल फिनाइल जेब्रा ब्रांड के साथ।
सबसे सस्ता सबसे सुरक्षित। संपर्क करें मोबाइल संख्या 9771687390)
21 Aug 2024