#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के छपरा में मीडिया संवाद के दौरान तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि आप एक बार RJD के नेताओं से भी एक सवाल पूछें कि तेजस्वी यादव के पास चार्टर प्लेन में जन्मदिन मनाने के लिए पैसा कहां से आता है? तेजस्वी यादव कौन सा काम करते हैं? ऐसी कौन सी बाजीगरी या डिग्री हासिल की है जो उनके पास इतना पैसा आ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोई पत्रकार उनसे ये सवाल नहीं करता है। जो लोग पूछते है कि प्रशांत किशोर के पास इतने पैसे कहां से आ रहे है तो, उनको बात दूँ कि जिन राज्यों में मैंने काम किया है, उनसे मदद मांग रहे हैं। हम चोरी नहीं कर रहे हैं, किसी का लूट नहीं रहे है। कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि प्रशांत किशोर ने पैसा लिया है, जो भी पैसा है वो हमारी मेहनत का है जो काम किया है उसका है। बालू का पैसा किस के पास जाता है, ये आपको भी पता है तो आप जाएं और RJD के नेताओं से पूछे कि बालू खनन का पैसा कहां जाता है।