कुलसचिव के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन।
#MNN@24X7 दरभंगा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पीजी सत्र 21-23 फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने और कन्या उत्थान योजना में छात्राओं का नाम जोड़ने के को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय में आक्रोशपूर्ण आंदोलन किया गया एमएसयू के छात्र नेता आदित्य मिश्रा अमन सक्सेना अनीश चौधरी अमित मिश्रा आदि इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए दिखे।
छात्र नेताओं ने कहा छात्रों को एसटीइटी का फॉर्म भरने का तिथि जारी हैं जिसमे पीजी रिजल्ट का जरुरी हैं विश्वविद्यालय पिछले कई महीनों से रिजल्ट जारी करने का काम नहीं कर रहा हैं कुछ दिन पहले थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी तो कर दिया गया लेकिन फोर्थ का कोई पता नहीं चल पा रहा था संगठन के सदस्य पिछले 1 सप्ताह से रिजल्ट निकालने के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन मांग पूरा नहीं होने पर आज आंदोलन का भी सहारा ले लिया गया वही कन्या उत्थान योजना में विश्वविद्यालय की गलती के कारण हजारों छात्राओं का पोर्टल पर नाम अपलोड नहीं किया जा सका हैं जिससे छात्राएं काफी पड़ेसान हैं कई बार आवेदन भी जमा किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ जिसके कारण आज दोनों मांगो को लेकर संगठन विश्वविद्यालय में आक्रोशपूर्ण आंदोलन करने का काम किया हैं लगभग 4 घंटा तक विश्वविद्यालय में आंदोलन चलता रहा छात्र अपनी मांगो के समर्थन में खूब नारेबाजी करने का भी काम किया छात्र कुलपति कार्यालय के आगे बैठकर आंदोलन करने लगे कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता विफल रहा जिसके बाद कुलसचिव के द्वारा 4 दिनों में सभी विषय का रिजल्ट जारी करने का बात कहा गया और लिखित आश्वासन दिया गया कन्या उत्थान के लिए उनके द्वारा कहा गया की डाटा अपलोड किया जा रहा हैं 31 दिसंबर तक सभी डाटा अपलोड करने का बात कहा गया जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया और कहा गया अगर 22 तक रिजल्ट जारी नहीं होता हैं तो 22 को विश्वविद्यालय में 2 बजे से और भी उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसमे छात्रों की संख्या और भी कई गुना ज्यादा होगा।
इस आंदोलन में नितीश कुमार रमेश कुमार सोनू सुनील अमरजीत मो मेराज मो मुर्तज़ा मुकेश कुमार महेश कुमार कृष्णा कुमार बलराम विवेक कुमार चन्दन अभय पूजा कुमारी ऐश्वर्या साक्षी पूजा रिंकी कंचन रौशनी पूजा शक्ति आशा पूनम रीना पुनिता सोनी खुशबु अंजलि तन्नू मो एहसान चन्दन रितेश आदि छात्र उपस्थित थे।