विज्ञान और कॉमर्स विषय मे शीट को बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे विवि प्रशासन -छात्र संगठन।
#MNN@24X7 दरभंगा 31 मई, ललित नारायण मिथिला विवि प्रांगण में आज महागठबंधन से जुड़े छात्र संगठन आइसा, छात्र राजद नेताओ की बैठक आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव व छात्र राजद के विवि अध्यक्ष रजनीश कुमार की संयुक्त अद्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पीजी नामांकन में बड़े पैमाने पर हुए धांधली की निंदा की गई।
बैठक को सबोधित करते हुए छात्र नेताओं में कहा कि मिथिला विवि प्रशासन की मनमानी चरमपर आ गई है। विवि में एक ही लोगो को कई विभाग का जिम्मेवारी देकर कोई काम को सही से नही करवाया जा रहा है। सभा कार्यो में दलाली प्रथा हावी है।
छात्र नेताओं ने कहा कि पीजी के नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। साथ ही साथ आरक्षण रोस्टर के साथ भी छेड़ छाड़ किया गया है। कम नंबर वाले को नामांकन हो गई है और ज्यादा नंबर वाले का नामांकन नही हुआ है। पीजी dept से लेकर कॉलेज तक नामांकन में विवि के अधीनस्थ अधिकारी, प्रधनाचार्य और कर्मचारी के माध्यम से बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।
एक तरफ जहां विवि में कई विषयों में शीट की भारी कमी है। लागातर सभी वार शीट से दोगुना तीनगुना आवेदन आता है लेकिन आज तक विवि प्रशासन शीट को बढाने को लेकर कोई विचार नही किया है। जो कि छात्र हिट में काफी निंदनीय कदम है।
बैठक से तय किया गया कि जल्द ही नामांकन में हुए धांधली को लेकर सबूत के साथ विवि प्रशासन से छात्र संगठन की प्रतिनिधिमंडल मिलेगी और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करेगी। साथ ही साथ पीजी में कॉमर्स व विज्ञान में विषय मे शीट बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का मांग करेगी।
बैठक में विश्वविद्यालय प्रभारी कृष्णा यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह सहायक प्रभारी अभिषेक , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष धीरज प्रकाश, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मोहित श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय महासचिव शिवम् राय, विश्वविद्यालय महासचिव अमन, विश्वविद्यालय सचिव आशीश, वैभव, विभुति, सरोज यादव , हंसलाल, विपिन यादव,आइसा नेता उदय कुमार यादव, रूपक कुमार शामिल थे।