#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग में *”बौद्धिक संपदा अधिकार एवं पेटेंट डिजाइन फाइलिंग”* विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 20अक्टूवर 2022 को 1.30 बजे से आनलाईन एवं आफलाईन मोड में गूगलमीट ऐप के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

उक्त कार्यशाला के मुख्य वक्ता पेटेंट इंजीनियर श्री धनंजय मोदगल जी होंगे जो एक एडवोकेट एवं पेटेंट एटार्नी भी हैं। इस कार्यशाला में भारत के नयी शिक्षा नीति के अनुरूप भारत के युवा अनुसंधानकर्ता हमारे छात्र छात्राएँ पेटेंट कराने योग्य खोज एवं उनके रजिस्ट्रेशन की विधि तथा उनसे होने वाले आर्थिक लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

समारोह की अध्यक्षता लना मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो शिशिर कुमार वर्मा करेंगे।

यह आयोजन प्रो कुशेश्वर यादव के संयोजन में आयोजित किया जाएगा।