दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मोहल्ला बेलवागंज निवासी भगलू शाह का 26 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के अपहरण के मामले को लेकर सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिले पीड़ित परिवार के लोगो ने वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को घटना की पूरी जानकारी दी तथा जल्द न्याय दिलाने को लेकर आवेदन भी दिया है।

उक्त आवेदन में यह लिखा गया है कि सन्नी कुमार 13 मई 2022 को बैंगलोर के सिटी रेलवे स्टेशन से 15 मई को दानापुर पहुंचने की बात लिखी गई और यहां आने के बाद वह कहीं गुम हो गया। इसे बीच रास्ते से ही इसे किडनैप कर लिया गया। जिसको लेकर परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। वहाँ से बाहर निकलने के उपरांत इनके परिवार और इनके सहानुभूति देने आए लोगों के साथ माता जी और दूसरे लोगों से भी हमने बात की। इस बीच सन्नी कुमार के माता का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।