डबल इंजन सरकार से न्याय इंसाफ के लिए आंदोलन तेज करना होगा :- बैद्यनाथ
दरभंगा 15 जून 2022 भूमि विवाद का ससमय निपटारा करने, भूमि विवाद का निपटारा में आनाकानी करने वाले अधिकारी पर ठोस करवाई करने, केवटी प्रखण्ड के डलवा में सड़क तोड़ने वाले असामाजिक तत्व पर करवाई करने, केवटी थाना में जब्त जेसीबी को छोड़ने में थाना प्रभारी की भूमिका का जांच करवाने,बहादुरपुर थाना कांड संख्या 250/22 में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, सोनकी ओपी कामद संख्या 171/2021 में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, लहेरियासराय थाना कांड संख्या 214/2022 में साजिशकर्ता सहित सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने, पंजाब के हुए रमौली के गांव के मजदूर की हुई मौत में मृतक परिवार को मुआवजा देने,मजदूरी करने जा रहे आमी और अंधरी गांव के मजदूर की ट्रेन से कटकर हत्या में मृतक परिवार को मुआवजा देने, घनश्यामपुर थाना काण्ड संख्या 178/2017 में सूचक को शताब्दी योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य मांग को लेकर आज से जिला अधिकारी व एसएसपी के समक्ष पीड़ित परिवार आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।
धरना स्थल पर आयोजित सभा की अद्यक्षता ऐपवा नेत्री मधु सिन्हा ने किया। धरना पर राम वृक्ष राय, राम कुमार, ब्रह्मदेव यादव ,किशोरी लाल देव ,रेशमा देवी ,बुचिया देवी बैठी हुई है।
पीड़ित परिवार द्वारा आयोजित धरना को समर्थन देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के घोषणा को जमीन पर उतारने में विफल है। भूमि विवाद में थाना और सीओ की मनमानी चरम पर है। भूमि विवाद को हल करने के बजाय लोगो को लड़ाने का काम करते है। बहादुरपुर के सीओ व थाना प्रभारी डीएम के आदेश को भी अभेलहना कर रहे है।
श्री यादव ने कहा कि आज के मौजूदा हालात में डबल इंजन की सरकार से न्यांय इंसाफ के लिए आन्दोलन को तेज करेंगे।
आगे श्री यादव ने कहा कि आज भाजपा-जदयू की सरकार में आज केवटी में वर्षों पुराना बांध को भाजपा कार्यकर्ता के नेतृत्व में सड़क को तोड़ा जाता है। लेकिन आज तक कोई करवाई नही होती है। जब ग्रामीणों ने जेसीबी को थाना के सुपुर्द करते है तो थाना के द्वारा बिना कोई मुकदमा किये जेसीबी को मुक्त कर दिया जाता है। इस पूरे मामले में केवटी थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध हैं। जिला प्रशासन को इस पूरे मश्ले पर जांच पड़ताल कर करवाई करना चाहिए।
वही राज्य कमिटी के सदस्य नेयाज अहमद ने कहा कि आज पूरे जिले में थाना की मनमानी बढ़ गई है। बहादुरपुर थाना कांड सांख्य 250/22 में शादी शुदा लड़की की हत्या हो जाती है लेकिन आज तक हत्यारा गिरफ्तार नही होता है। उन्होंने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
वही माले नेता अशोक पासवान ने कहा कि आज मिथिलांचल से हजारों की तादाद में मजदूर बाहर काम करने जाते है लेकिन सरकार उसके सुरक्षा की गारंटी नही करती है। आज पंजाब में तीन मजदूरो की हत्या हो जाती है। आमी अंधरी के मजदूर की ट्रेन से गिरजाने के कारण मौत हो जाती है लेकिन सरकार का नजर इस पर नही है।
इस मौके पर भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव , जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान ,राज्य कमिटि सदस्य नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, इंसाफ मंच जिला सचिव पप्पू खान, अकबर रजा, जमालुद्दीन,रामऔतार मंडल, राजदेव यादव, गरभू यादव अवधेश सिंह ने समर्थन में विचार रखते एकजुटता व्यक्त किया है।