*31 मार्च तक सभी लंबित आवास को पूरा करने का दिया निर्देश*

*कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले आवास सहायकों का होगा अनुबंध रद्द*

दरभंगा, 13 मार्च 2022 :- उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में न्यूनतम प्रगति वाले प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में प्रगति लाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी।

समीक्षा बैठक में बेनीपुर प्रखण्ड के सभी 16 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति न्यूनतम पाया गया। इसके साथ ही गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 04 पंचायत – गौड़ामानसिंह, बगरासी, मनसारा एवं गदई, बिरौल प्रखण्ड के 02 पंचायत – रोहरमहमुदा एवं पटनियाँ, अलीनगर प्रखण्ड का 02 पंचायत – मोतीपुर एवं गरौल, तारडीह प्रखण्ड का 01 पंचायत – पोखरभिंडा, बहादुरपुर प्रखण्ड का 02 पंचायत – रामभद्रपुर एवं बरुआरा, मनीगाछी प्रखण्ड का 04 पंचायत – टटूआर, वाजितपुर, जतुका एवं कटमावहुअरवा, जाले प्रखण्ड का 03 पंचायत – कछुआ, राढ़ी दक्षिणी एवं रतनपुर, बहेड़ी प्रखण्ड के 04 पंचायत – मिठुनियाँ, समधपुरा, धनौली एवं रमौली- गुजरौली, सिंहवाड़ा प्रखण्ड का 01 पंचायत – राजे, सदर प्रखण्ड का 02 पंचायत – धोई एवं कंसी, हायाघाट प्रखण्ड के 01 पंचायत – पौराम तथा हनुमाननगर प्रखण्ड के 02 पंचायत – नेयाम छतौना एवं गोढीयारी पंचायत में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कार्य न्यूनतम पाया गया।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं आवास सहायकों को सख्त निर्देश दिया कि *31 मार्च तक* सभी लंबित आवास को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे या नीलाम पत्र वाद दायर करेंगे।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति में ध्यान नहीं दिया गया तो सभी संबंधित पंचायतों के आवास सहायकों का अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।