#MNN@24X7 दरभंगा, 24 जून, स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा के तत्वधान में पी.एस.आई – इंडिया एवं केयर इंडिया के तकनीकी सहयोग से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम पर शहरी स्वास्थ्य सहभागियों की कार्यशाला का आयोजन केवटी के माननीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उदेश्य सभी शहरी स्वास्थ्य सहभागियों को एक मंच पर लाकर शहर एवं ग्रामीण में रहने वाले सभी तबके हेतु स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु व्यापक विचार-विनमय करके एक सर्वसमावेशी शहरी स्वास्थ्य योजना बनाने हेतु आधार तैयार करना था, क्योंकि शहरी स्वास्थ्य सेवाएँ सहभागियों के सक्रिय और सार्थक सहयोग से ही संभव है।
उक्त कार्यशाला में शहरी स्वास्थ्य के सभी सहभागी विभागों के प्रमुख अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर केवटी माननीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा एवं चिकित्सा पदाधिकारी डाइरेक्टर श्रीमति पदमा बुग्गीनेनी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में नगर प्रबन्धक, जीविका,आई.सी.डी.एस, एन.यू.एल.एम, शिक्षा विभाग,जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, यूनिसेफ़, रेड क्रॉस, जिला स्वास्थ्य समिति से जिला लेखा प्रबन्धक, जिला शहरी सलाहकर वंदना राज, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, कार्यक्रम प्रबन्धक केयर इंडिया राजेश नारायण सिंह, पी.एस.आई इंडिया के राज्य प्रतिनिधि मनीष सक्सेना, पिंकी कुमारी, विवेक मालवीय, मीनाक्षी दीक्षित, जिला प्रतिनिधि सुमित कुमार सिंह, मनीष भारद्वाज,आयाज़ अशर्फी, एफ़.पी.सी अमर नाथ राय,सीमा कुमारी एवं जिला स्तरीयअधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए राज्य प्रतिनिधि पी.एस.आई इंडिया मनीष सक्सेना ने कहा की शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यक्रम को मलिन बस्तियों में गुणवता के साथ पहुँच को सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को मिलकर आगे आना होगा, इन बस्तियों में रह रहें युवा दम्पतियों तक परिवार नियोजन की जानकारी एवं साधन को पहुंचाना होगा।
उन्होंने कहा कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु इस कार्यशाला के माध्यम से समेकित योजना बनाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री मुरारी मोहन झा ने कहा की एन.एफ़.एच.एस – 5, Census इत्यादि के डाटा से शहरी आबादी में जो बढ़ोतरी हो रही है, उसके हिसाब से शहरी स्लम और गरीबों को चिन्हित कर स्वास्थ्य की सुविधा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका है, मगर हर घर को सुविधा मिले इसके लिए अन्य विभागों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है और इस पर मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने VHSND एवं यू.एच.एस.एन.डी पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जो शहरी स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें पीएसआई- इंडिया जिले को सहयोग करेगी, मैं उनका स्वागत करता हूँ।
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने एवं सहयोग करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सहयोग करने हेतु प्रस्ताव दिया।
पीएसआई – इंडिया के द्वारा सात जिले में चल रहें The Challenge Initiative कार्यक्रम के तहत जो शहरी क्षेत्र कार्यक्रम में उपलब्धियों को साझा किया।
कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्वास्थ्य के विभिन्न पक्षों यथा – मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सहभागियों के पास उपलब्ध संसाधन, कौशल, समुदाय में पहुँच जैसे मुद्दों पर चर्चा हुयी और ये जानने का प्रयास किया गया कि सभी विभाग कैसे परस्पर समन्वय से काम कर सकते हैं।
कार्यशाला के अंत में सिटी मेनेजर, कार्यक्रम प्रबन्धक केयर इंडिया राजेश नारायण सिंह एवं जिला शहरी सलाहकर वंदना राज द्वारा कार्यशाला में शामिल हुए सभी सहभागियों का धनयवाद ज्ञापन किया गया।