पुरखोपट्टी डबल बालिका हत्याकांड पर भाजपा-जदयू चुप्पी तोरे- प्रिंस राज

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटियों सुरक्षा नही दे पा रही सरकार – मयंक

पुरखोपट्टी बालिका हत्याकांड का उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये सरकार – ओणम, सबा

दरभंगा 24 जनवरी 2022

पुरखोपट्टी बालिका हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराने, हत्यारो की गिरफ्तारी अभी तक क्यो नही, नीतीश कुमार जबाब दो, बालिका हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल करवाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा और 20 लाख रुपया मुआवजा देने सहित अन्य मांग को लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( आइसा ) के बैनर तले आज नीतीश कुमार का पुतला दहन आयकर चौक पर किया गया। पुतला दहन से पहले मिर्जापुर चौक आयकर चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आइसा नेत्री ओणम कुमारी, सबा कुमारी ने किया।


आयकर चौक पर आइसा जिला उपाध्यक्ष चंदन आजाद के अद्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार छात्राओ पर अत्याचार बढ़ा है। दिन दहाड़े 2 लड़कियों घास काटने के जाती है वही उसका अपहरण कर उसके साथ बलात्कार कर मार के फेक दिया जाता है। जिला प्रशासन मामले को उद्भेदन करने के बजाय घटना को दबाने में लगी हुई है। अगर जिला प्रशासन इस घटना की जल्द से जल्द उद्भेदन करे नही तो आइसा आंदोलन को तेज करेगी। उन्होंने कहा कि आज पुरखोपट्टी घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन सक्रिय नही है। जिससे साफ साफ लग रहा है कि जिला प्रशासन खुलेआम अपराधियो को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना पर भाजपा-जदयू की चुप्पी खतरनाक है।

वही आइसा राज्य सह सचिव सह जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर आज बेटियों को सुरक्षा नही दे पा रही है। आज बिहार के अंदर छात्राओ पर हमला बढ़ा है। छात्राएं अपने आप को पूरे बिहार में असुरक्षित महसूस कर रही है। नीतीश कुमार सिर्फ बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कर करते है लेकिन बालिकाओं को सुरक्षा देने में नाकाम है।

वही छात्र नेत्री ओणम व सबा ने कहा कि पुरखोपट्टी की घटना बिहार के लिए शर्म की बात हैं। आज दिन के उजाले में लड़किया अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रही है। आज पुरखोपट्टी में दिन के उजाले में दो लड़की का हत्या हो जाता है। गांव के ही मनचले अपराधी का उसमे हाथ रहता है लेकिन जिला प्रशासन घटना को दबाने में लगी हुई है। छात्र नेत्री ने कहा कि आज घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय विधायक व सांसद की चुप्पी नही टूटी है। विधायक सांसद के ऐसे कर्तव्यहीनता को लड़कियों के बीच पर्दाफास किया जाएगा।

वही आइसा राज्य सह सचिव राजू कर्ण, चंदन आजद ने राज्य सरकार व डीजीपी से मांग किया कि पुरखोपट्टी बालिका हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय।

कार्यक्रम में ओणम कुमारी, सबा कुमारी, जयदेव कुमार, मोहम्मद सहाबुद्दीन, पिंटू यादव, मोहम्मद रिजवान, चंदन आजद, राजू कर्ण, प्रिंस राज, मयंक यादव सहित कई लोग शामिल थे।