दरभंगा। ज्ञात हो कि 28 जुलाई 2022 को ए• पी• एम• थाना प्रभारी द्वारा पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति के घर मे दरवाजा तोड़ कर जबरदस्ती अंदर घुस कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार एवं पुलिस द्वारा लूट-पाट करने की लिखित आवेदन आई•जी• महोदय को दिया गया था।
जिसका संज्ञान लेते हुए पत्रांक संख्या = 3361 तिथि 02-08-22 के माध्यम से सर्किल इस्पेक्टर द्वारा आज 04-08-22 को स्थल पर जाँच कराई गई। घर की महिलाओं ने सारी घटनाओं की जानकारी जांच के लिए आए पदाधिकारी को दिया। जन अधिकार पार्टी (लो०) के जिला अध्यक्ष डॉ० मुन्ना खान ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे पदाधिकारीयो को सारी जानकारी देते हुए कहा कि यह जांच का विषय है, सर्कल इंस्पेक्टर ने बताया कि हम अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सारी जानकारी विस्तार से देंगे ।
मिडिया से बात करते हुए डॉ मुन्ना खान ने कहा कि इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष को इस तरह की कार्यवाही नहीं करनी चाहिए थी। यह प्रतिशोध की भावना में किया गया कार्य लगता है। अब हमारी एक ही मांग है की ए.पी.एम थाना प्रभारी को अभिलंब निलंबित करते हुए आम जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बहाल किया जाए। आम जनता यह सोच रही है कि जब पुलिस इस तरीके से जनप्रतिनिधि के घर में दरवाजा तोड़कर जबरन घुस गई और लूटपाट कर सकती है तो हम कैसे सुरक्षित रह सकते है।
04 Aug 2022
![](https://maithilinewsnetwork.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-04-20-50-21-34_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)