पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान, मोतीमहल परिसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में सत्र 2022- 23 के छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सत्र के अधिकांश छात्र छात्रायें उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक और सी. ई. टी.- बी-एड के नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि दीक्षारम्भ कार्यक्रम भारत सरकार की योजना है, जिसे छात्रों को कौशल विकास हेतु प्रेरित करने तथा अनुशासन में रहकर कि शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है। उन्होंने आगे कहा की वर्तमान परिस्थिति में तकनिकी शिक्षा का ज्ञान रहना अत्यावश्यक है। एक वर्ष का यह कोर्स आपको एक साल बाद आपको तकनिकी रूप से सक्षम बना देगा।
आरम्भ में संस्थान के निदेशक प्रो दमन कुमार झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिथिला के परम्परानुसार मुख्य अतिथि प्रो अशोक कुमार मेहता को पाग, चादर, एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया । अपने सम्बोधन में निदेशक ने दीक्षारम्भ के महत्व को रेखांकित करते हुए मूल विषय की जानकारी दी , एवं संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों से छात्र छात्राओं को परिचय कराया। उन्होंने कहा की सभी को 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। कल से पांच घंटे प्रति दिन वर्ग संचलित होंगे।
संस्थान के शिक्षक सर्वश्री रंजीत कुमार महतो, गोपाल कृष्ण झा, मिथिलेश कुमार पासवान एवं गंगा प्रसाद ने भी सभी छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया। विषय से सम्बंधित पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यालय सहायक शम्भू कुमार दास, प्रीति श्रीवास्तव, एवं लालबाबू उपस्थित थे।