पृथ्वी दिवस पर सीएम साइंस कालेज में कई कार्यक्रम आयोजित

पृथ्वी दिवस एक तरह से पूरी दुनिया में एक साथ मनाया जाने वाला वार्षिक आयोजन है, जिसे विश्व भर के 192 देश एक साथ मनाते हैं . उक्त बातें सीएम साइंस कालेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शुद्ध हवा, पानी और पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना है.
जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा आरती कुमारी ने कहा कि पृथ्वी दिवस का महत्व मानवता के संरक्षण के लिए काफी महत्वपूर्ण है, यह हमें जीवाश्म इंधन के उत्कृष्ट उपयोग के लिए भी प्रेरित करता है. डा उमेश कुमार दास ने कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाने से ग्लोबल वार्मिंग के प्रचार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो कि हमारे जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रेरित करता है. हिन्दी विभागाध्यक्ष सह बर्सर डा दिनेश प्रसाद साह ने उर्जा के भण्डारण और उसके अक्षय के महत्व को बताते हुए इस दिवस की विशेषता को उजागर किया. डा दिलीप कुमार झा ने पृथ्वी को माता के स्वरूप में व्याख्या की. कार्यक्रम में डा जीएम मिश्र, डा सुजीत कुमार चौधरी, डा अभय सिंह, डा अजय कुमार ठाकुर, डा मनीष कुमार, डा पूजा अग्रहरि, डा रश्मि रेखा आदि ने भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर महाविद्यालय की जंतु विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डा सुषमा रानी के संचालन में क्विज एवं डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें मेजबान सीएम साइंस कॉलेज के अतिरिक्त सीएम कॉलेज, एम आर एम कॉलेज आदि के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय ‘मनुष्य की जरूरत लालच में बदल गई है’ के पक्ष में अपना विचार रखते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मनुष्य की जरूरत को हमें लालच नहीं कहना चाहिए क्योंकि यह हमारे विकास का मार्ग है और विकास के लिए हमें संसाधनों का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे. जबकि विषय के विपक्ष में अपना विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा कि विकास के नाम पर हम प्राकृतिक संसाधनों का गलत और हद से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हमारी धरती को नुकसान पहुंच रही है और यह इंसान के भविष्य के लिए सही नहीं है. यदि इसी तरह हम संसाधनों का दुरुपयोग करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब या पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी.
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए सीएम कालेज की अंबिका रश्मि, स्थान के लिए सीएम कॉलेज के राहुल प्रियदर्शी एवं तीसरे स्थान के लिए सीएम साइंस कॉलेज के मृत्युंजय शेखर को पुरस्कृत किया गया. क्विज प्रतियोगिता में सीएम साइंस कॉलेज के कुमार मृत्युंजय को प्रथम स्थान, एम आर एम कॉलेज की रश्मि को द्वितीय स्थान एवं सीएम साइंस कॉलेज की साक्षी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. मौके पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।