-प्रथम डोज में 88 प्रतिशत टीकाकृत कर सातवें स्थान पर
-अब तक 29.20 लाख ने प्रथम व 28.26 लाख लाभार्थियों ने ली दूसरी डोज
-पुरुषों की अपेक्षा तीन लाख से अधिक महिलाओं ने लिया कोरोना रोधी टीका

दरभंगा,30 जुलाई । पूरे प्रदेश में कोरोना टीकाकरण मामले में जिला टॉप पॉजिशन पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डाटा के अनुसार बीते 28 जुलाई तक लक्ष्य के अनुरूप दूसरे डोज में 98 प्रतिशत लोगों को टीकाकृत कर जिला टॉप पॉजिशन पर काबिज है. वहीं विभिन्न उम्र के श्रेणी में भी जिला टॉप फाइव में शामिल है. प्रीकॉशन डोज में 18 से 59 व 60 प्लस उम्र की श्रेणी क्रमश: 19.41 व 35.60 प्रतिशत कवरेज के साथ प्रथम स्थान पर है. जबकि हेल्थ वर्कर व व फ्रंटलाइन वर्कर केटेगरी में क्रमश: 91 प्रतिशत व 74.30 प्रतिशत टीकाकरण के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है.

वहीं कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज मामले में 88 प्रतिशत कवरेज कर सातवें स्थान पर है. 12 प्लस उम्र की श्रेणी में प्रथम डोज में जिला 99.20 प्रतिशत कवरेज के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं 15 प्लस एज ग्रुप में प्रथम डोज में 89.70 प्रतिशत व दूसरे डोज में 94 प्रतिशत टीकाकरण कर तीसरे स्थान पर है. इस प्रकार वैक्सीनेशन अभियान में दरभंगा का बेहतर प्रदर्शन है.

टीकाकरण में पुरुषों से आगे महिलायें-

बता दें कि अब तक 29.20 लाख लाभार्थियों को प्रथम डोज व 28.26 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 4.42 लाख को प्रीकॉशन डोज मिली है. कोविन पोर्टल के अनुसार कोरोना टीकाकरण में महिलायें पुरुषों से आगे निकल गयी हैं .

विदित हो कि अब तक 30 लाख 13 हजार 392 महिलाओं को टीकाकृत किया जा चुका है. वहीं 27 लाख 32 हजार 139 पुरुषों ने कोरोना रोधी टीका लिया है. वहीं 60 साल से अधिक उम्र में अब तक आठ लाख 88 हजार 279, 45 से 60 साल के श्रेणी में नौ लाख 62 हजार 284, 18 से 44 साल में 30 लाख 94 हजार 380, 15 से 17 साल में पांच लाख 57 हजार 800 व 12 से 14 साल के केटेगरी में तीन लाख 95 हजार 654 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है.

कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी–

डीआईओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना का प्रभाव अभी भी है. लिहाजा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये. इससे बचाव के लिये एक मात्र साधन टीकाकरण है. इस कारण सभी लोगों को टीका लेना चाहिये. बताया कि वैक्सीनेशन बिल्कुल निःशुल्क है. निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क कर कोरोना रोधी टीका ले सकते हैं. डॉ मिश्रा ने बताया कि हमें प्रयास करना होगा कि कोई भी टीकाकरण से न छूट पाये. इसमें सामूहिक प्रयास जरूरी है.