-60 साल व 15 से 18 उम्र के केटेगरी में मिला दूसरा स्थान

-अब तक 53.38 लाख लोगों को दिया गया कोरोना से बचाव का टीका

दरभंगा, 15 अप्रैल। कोरोना टीकाकरण के मामले में जिला का बेहतर प्रदर्शन रहा है। विभिन्न उम्र श्रेणी में जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें 15 से 18 व 60 से अधिक उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लिया है। कोविन पोर्टल के अनुसार 60 प्लस केटेगरी में 54 हजार 302 ने पहला व 34 हजार नौ ने दूसरा डोज प्राप्त किया है। इस प्रकार अब तक 88 हजार 311 बुजुर्गों को कोरोना रोधी टीका दिया जा चुका है। परिणामस्वरूप 62.6 प्रतिशत बुजुर्ग प्रतिरक्षित हो चुके हैं। विदित हो कि इस ग्रुप में टीकाकरण मामले में खगड़िया पहले व किशनगंज दूसरे स्थान पर है। वहीं 15 से 18 वर्ष के तीन लाख 22 हजार 602 ने पहला व दो लाख 69 हजार 905 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। इस प्रकार अब तक पांच लाख 92 हजार 507 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। इस ग्रुप में अब तक 83.07 लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीका दिया जा चुका है। कोविन पोर्टल के अनुसार जिला में अब तक कुल 53 लाख 38 हजार 336 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया गया है। इसमें 28 लाख तीन हजार 42 को पहला व 24 लाख 79 हजार 625 को दूसरा व 55 हजार 669 लोगों को प्रीकॉशन डोज शामिल है। विदित हो कि कुल 168 साइट पर टीका दिया जा रहा है।

टीकाकरण मामले में महिलायें पुरूष से आगे-
कोविन पोर्टल के अनुसार कोरोना टीकाकरण में महिलायें पुरुषों से आगे निकल गयी हैं । विदित हो कि अब तक 27 लाख 86 हजार 755 महिलाओं को टीकाकृत किया जा चुका है। वहीं 24 लाख 94 हजार 699 पुरुषों ने कोरोना रोधी टीका लिया है। 60 साल से अधिक उम्र में अब तक सात लाख 94 हजार 427, 45 से 60 साल की श्रेणी में नौ लाख 46 हजार 953, 18 से 44 साल में 29 लाख 84 हजार 89, 15 से 17 साल में चार लाख 64 हजार 455 व 12 से 14 साल के केटेगरी में एक लाख 48 हजार 412 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा चुका है।

कोरोना से बचाव के लिये टीका ही एकमात्र विकल्प-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा ने बताया कि जिला के लोग टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसिलये आशातीत परिणाम सामने आया है। बताया कि कोरोना अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिये इससे बचाव का एक मात्र विकल्प टीकाकरण ही है।