-स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत मिर्जापुर के मुनेश्वरधाम मंदिर में नगर विधायक ने की साफ-सफाई

-बोले, प्राण-प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में जलाएं राम ज्योति।

#MNN@24X7 दरभंगा। अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा भी राममय है। चारों ओर साफ-सफाई एवं उत्सव की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में गुरूवार को नगर भाजपा की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह नगर विधायक संजय सरावगी ने शहर के मिर्जापुर स्थित मुनेश्वरधाम मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत दरभंगा सदर विधानसभा में जगह-जगह मंदिर व तीर्थस्थलों की साफ-सफाई की जा रही है।

विधायक संजय सरावगी ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर के भूतल गर्भगृह में जब रामलला विराजेंगे तो वह क्षण दरभंगा के लिए भी अविस्मरणीय होगा। उत्साह एवं उमंग के साथ राममय वातावरण में पूरा शहर डूबा है। चारो तरफ उत्सव की तैयारियां की जा रही है।

उन्होंने कि 22 जनवरी को मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर राम ज्योति प्रज्जवलित होगी। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक शहर के विभिन्न वार्डो में मंदिर के आस-पास रामभक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन की जायेगी। राममय वातावरण में शंखध्वनी, घंटानाद, आरती, प्रसाद वितरण आदि की तैयारी की जा रही है। जगह-जगह टेलीविजन/एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शहरवासियों को अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिखाया जायेगा। करोड़ों रामभक्त अपने आराध्य श्रीराम की भक्ति में ओत-प्रोत होंगे।

नगर विधायक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घरों के सामने दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं। वहीं 22 जनवरी तक अपने-अपने क्षेत्र के मंदिर एवं तीर्थस्थलों की साफ-सफाई कर सवत्र सात्विक वातावरण बनाएं। 550 वर्षो की प्रतीक्षा एवं असंख्य रामभक्तों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला विराजेंगे। इसलिए उस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर ना छोड़े। स्वच्छता अभियान की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष मनोज झा ने की। मौके पर राजकुमार नायक, रंजीत चौधरी, आकांक्षा सिंह, निशांत चौधरी, पृथ्वी चौधरी, विक्रम चौधरी, रंजन झा, संतोष मिश्रा, नवनीत झा आदि उपस्थित थे।