डॉ. राय को शिक्षा अनुसंधान और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड के लिए चयन पर कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
#MNN@24X7 डॉ. घनश्याम राय, रजिस्ट्रार, पूर्णिया विश्वविद्यालय,पूर्णिया को शिक्षा,अनुसंधान और प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय भूमिका के लिए इंडियन सॉलिडेरिटी काउंसिल,नई दिल्ली द्वारा ‘ग्रीन एंबेसडर अवार्ड’के लिए चुना गया है।
कुलसचिव डॉ. राय ने बताया कि पत्र ईमेल और वाट्सएप पर प्राप्त हुआ है। हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट से भेजी जा रही है। विदित हो कि डॉ. राय अब तक साठ से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों/सम्मेलनों/कार्यशालाओं आदि में प्रस्तुत कर चुके हैं। दो दर्जन से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने स्वयं प्राध्यापक, प्राचार्य, प्रशासक के पदों पर रहते हुए आयोजन सचिव/अध्यक्ष के रूप में सैकड़ों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार,कांफ्रेंस, कार्यशालाएँ, संगोष्ठियाँ आदि आयोजित की हैं।
प्रधानाचार्य उन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए पहले ही सात राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. राय के मार्गदर्शन में अब तक छह शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। बाह्य परीक्षक के रूप में तीन पीएचडी थीसिस का मूल्यांकन किया है। कुलसचिव पद के दौरान प्रशासनिक कार्य करते हुए पहली बार ‘ग्रीन एंबेसडर अवार्ड’ से नवाजा जाएगा।
यह पुरस्कार 13 अप्रैल, 2023 को इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ, भगवान दास रोड, नई दिल्ली में ‘शिक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास’ पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में इंडियन सॉलिडैरिटी काउंसिल द्वारा प्रदान किया जाएगा। व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न होने की स्थिति में, पुरस्कार स्पीड पोस्ट या कूरियर आदि द्वारा भेजा जाएगा।
कुलसचिव को ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड के लिए चयन होने पर कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव, प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर मगरूर आलम, संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अंजनी कुमार मिश्रा,प्रोफेसर एस के सुमन, वित्त पदाधिकारी अरबिन्द कुमार मिश्रा, सीसीडीसी डॉ एस एन सुमन, केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ बीएल विस्वास, प्रोफेसर इश्तियाक अहमद,भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा,पीभीसी समन्वयक डॉ प्रकाश रंजन डीन, उप कुलसचिव (स्थापना)डॉ अभिषेक आनंद, डॉ पटवारी यादव, सहायक प्राध्यापक ज्ञानदीप, पेंशन अधिकारी डॉ सुनील कुमार,शिक्षकेतर कर्मचारी अनुज आनंद, शियाशरण मंडल, राजेश कुमार,बिमल चंद्र झा,संजीव कुमार झा, संतोष कुमार,शंभु मुखिया आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की।
सामाजिक सह राजनीतिक कार्यकर्ता श्रीकुमर राय, खलीकुज्जा खान, मोहन यादव ने कुलसचिव को अवार्ड प्राप्त होने पर कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर माला और मिठाई खिलाकर बधाई दिया।