पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबुल – टेनिस प्रतियोगिता में कल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने वर्धमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 3-1 से, नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल ने हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़ को 3-0 से, यादवपुर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल ने ए. पी.एस. विश्वविद्यालय, रिवा , मध्य प्रदेश को 3-0 से, एडामस विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल ने कलकत्ता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 3-2 से पराजित कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टेबुल-टेनिस (म ) के लिए क्वालीफाई किया। अब इन चारों क्वालीफाई टीम के आपस के लीग मैच के आधार पर कल विजेता एवं उपविजेता का खिताब का निर्णय किया जाएगा। ये चारों क्वालीफाई टीम 14 मार्च से होने वाले अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय टेबुल- टेनिस (म ) प्रतियोगिता, जो चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली में आयोजित की जाएगी, उस में भाग लेंगी।
आज अपराह्न 1:30 बजे समापन समारोह-सह -पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन डब्ल्यू.आई. टी. परिसर में किया जायेगा।
25 Feb 2022