दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शुक्रवार को एनसीसी उड़ान एवं 1/ 8 एनसीसी बटालियन के साथ मिलकर पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों को नदियों सरोवर और अन्य जल स्रोतों के सही रखरखाव व इसकी सफाई के बारे में जागरूक किया गया. महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 1/8 कंपनी एनसीसी सीएम साइंस कॉलेज के एएनओ लेफ्टिनेंट डा अभय सिंह ने बताया की जल स्रोतों के स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है. क्योंकि इससे सभी लोग लाभ प्राप्त करते हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि वृक्षारोपण से बहुत से प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है.

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज कैंपस और आसपास के जगहों पर सफाई अभियान चलाया. कार्यक्रम में एनसीसी उड़ान के जिला संयोजक सुशील कुमार यादव, जूनियर अंडर ऑफिसर जिवेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार, सचिन कुमार, मीनाक्षी कुमारी, शिवानी कुमारी, निशा कुमारी आदि उपस्थित हुए।