*अगर रिजल्ट का प्रकाशन जल्द नही किया गया तो होगा आन्दोलन-आइसा*
दरभंगा 2 मई 2022 ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) के जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर पेंडिंग रिजल्ट को प्रकाशित कर छात्र -छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के खिलाफ ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सत्र पूरे बिहार में सभी विश्वविद्यालयो की तुलना में एक नंबर पर था लेकिन पिछले दिनों से मिथिला विवि के अंदर प्रशासनिक लापरवाही व अधिकारी के मनमानी के वजह से आज पुनः सत्र आज लेट हो गया है। जिससे पुनः एक बार विवि की छवि बदनाम के कगार पर है। उन्होंने कहा कि पीजी सत्र 2020-22 का परीक्षा का आज लगभग 6 महीना से ऊपर हो गया लेकिन आज तक रिजल्ट नही आया, पीजी 4th सेमेस्टर का यही हाल है साथ ही साथ डिग्री 1, 2 के रिजल्ट को भी रोककर रखा गया है। छात्रो के भविष्य के साथ विवि प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। रिजल्ट के प्रति अधिकारी संवेदनहीन बने हुए है। जिस कारण छात्र आज इस परेशानी से जूझ रहा है।
आइसा नेताओ ने कुलपति से मांग किया कि अभिलम्भ छात्रो के रिजल्ट को जारी करवाया जाए साथ ही साथ रिजल्ट व शेषण लेट के जिम्मेवार अधिकारी पर करवाई किया जाय।
आगे आइसा नेताओ ने कहा कि आज एक छात्र संगठन विवि के अंदर सिर्फ साम्प्रदायिक तनाव को पैदा करते है। लेकिन उन्हें छात्र के सवालों से कोई मतलब नही है। ऐसे छात्र संगठन को अब छात्रो को बहिष्कार करना चाहिए।