शिक्षक दिवस पर विभाग की दो पूर्व विभागाध्यक्षा सम्मानित, विभाग की ओर से हुआ वृक्षारोपण।

स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में पोषण माह के प्रथम दिन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका थीम कुपोषण रखा गया। गृह विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्षा डा श्यामा चौधरी तथा डा निर्मला झा ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में विभाग की दो पूर्व विभागाध्यक्षा डा श्यामा चौधरी तथा डा निर्मला झा को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में विभागाध्यक्षा डा दिव्या रानी हांसदा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन दो पूर्व विभागाध्यक्षा ही गृह विज्ञान विभाग की मजबूत आधार हैं, जिनके कठिन परिश्रम से विभाग वर्तमान स्वरूप को प्राप्त कर सका है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के द्वारा विचार व्यक्त किया गया तथा कविता पाठ व गायन की प्रस्तुति की गई।

विभागीय शिक्षिका डा प्रगति के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि स्वागत विभागाध्यक्षा डा दिव्या रानी हांसदा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शिक्षिका डा प्राची ने किया।