दरभंगा । प्रकृति और रसायन शास्त्र विषय पर डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन और स्नातकोत्तर केमेस्ट्री विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।इसमें किसी भी महाविद्यालय में अध्यनरत केमेस्ट्री के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

28 जुलाई को आयोजित इस सेमिनार में विद्यार्थियों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।ये निर्णय बुधवार को रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में ली गई।मौके पर विभाग के डॉ एस अंसारी,डॉ अभिषेक राय,कुशेश्वर यादव,संजय कुमार, शशिशेखर झा,फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे।