बिना आम जनता के ही हो रही आम सभा:संजीव
#MNN@24X7 सरायरंजन:प्रखंड क्षेत्र के गंगसारा पंचायत भवन पर पंचायतीराज द्वारा आयोजित आम सभा नियमों को ताक पर रखकर किया गया। क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागी संजीव कुमार इनकलाबी ने खेद प्रकट करते हुए कहा की बिना आम जनता को सूचना दिए। आम सभा कराना आम जनता का तो अपमान है ही साथ ही साथ पंचायतीराज कानून का भी मजाक उड़ाने जैसा है।
संजीव कुमार इन्कलाबी ने रोष प्रकट करते हुए कहा की मात्र बीस से पच्चीस लोगों के बीच ही आम सभा किया गया है। जबकि कम से कम कुल मतदाता के एक चौथाई लोगों का होना जरूरी होता है। ऐसे में बिना कोरम के आम सभा कराना प्रखंड प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल है। न तो आम सभा में कोई पदाधिकारी ही शामिल होते हैं और न ही कोई आम जनता। ऐसे में आम सभा का होना पंचायतीराज कानून के साथ एक भद्दा मजाक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तस्वीर में जितने लोग दिखाई दे रहे हैं उसमें से ज्यादातर लोग वार्ड सदस्य ही हैं तो आख़िर आम जनता कहां गायब हो गई? इस हिसाब से तो आम सभा का नाम बदलकर खास सभा रख देना चाहिए। मुख्य रूप से आम सभा में पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों का होना आवश्यक होता है जैसे आवास सहायक,कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,अभियंता,अकाउंटेंट इत्यादि लेकिन इसमें से सभी नदारद दिखे।
मौके पर उप मुखिया संतोष कुमार,वार्ड सदस्य के रूप में चंदन कुमार,टुनटुन महतो,मनोज पासवान वार्ड प्रतिनिधि मो.अहमद,विकास कुमार,विनोद कुमार साह,राजकुमार महतो,रामप्रीत महतो,विकास कुमार राम, अरविन्द कुमार राय,दुर्गेश कुमार, मो.फिरोज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।