दिनांक 22/04/2022 को अंग्रेजी के प्रख्यात नाटककार विलियम शेक्सपियर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा शेक्सपियर की जीवनी तथा उनके नाटकों पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से शुरू हुए इस क्विज में स्नातकोत्तर प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। क्विज का उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए के बच्चन ने किया । अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर पुनीता झा , प्रोफेसर कुलानंद यादव तथा डॉक्टर संकेत कुमार झा ने क्विज का संचालन किया। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र केशव कुमार मिश्रा ने प्रथम तथा साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विभाग की तरफ से सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
23 Apr 2022