दरभंगा: 11 सितंबर 2022, नमामि गंगे अभियान केअंतर्गत जिला गंगा समिति दरभंगा के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम “घाट पर हाट” के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
      
06 – 15 आयुवर्ग में शिवम सहाय, दीक्ष्या सिन्हा, श्रवण कुमार, आकृति आनंद और करीना कुमारी ने क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमाशु राज, अमृता कुमारी, छवि कल्याणी, आस्था सिंह एवं होली क्रॉस के बच्चों के समूह ने क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तनिषा कुमारी, जयंती कुमारी, दिवाकर कुमार शर्मा, बादल कुमार एवं रजनीकांत ठाकुर ने क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 16 – 30 आयु वर्ग में धीरेंद्र धीरू, सुमन कुमार सिंह, तेजस्वी कुमारी, रिया कुमारी एवं आस्था निगम ने क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रवीण कुमार, शिखा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, नेहा कुमारी एवं हर्षवर्धन क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिवानी पांडे, मनोज कुमार मिश्र, सोनाली पांडे, शारदा कुमारी एवं कंचन कुमारी ने क्रमश: क्विज, भाषण, पेंटिंग, निबंध एवं लोक गीत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
       
16-30 आयु वर्ग में 15 में से 13 पुरस्कार नेहरू युवा केन्द्र, दरभंगा के गंगा दूतों ने अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण से पूर्व पिछले दिन के भांति उद्योग विभाग, जीविका, नगर निगम और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जीविकोपार्जन प्रोत्साहन, फूड फेस्टिवल और प्रदर्शनी का स्टॉल लगा रहा।
     
संध्या में दिग्घी तालाब के तट पर 2000 से अधिक दीपों को एक साथ प्रज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। तत्पश्चात। भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ। हाट पर घाट के अंतिम सत्र में नटराज ग्रुप द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।