सी एम कॉलेज, दरभंगा में अल्पसंख्यकों के लिए संचालित नि:शुल्क सीटेट परीक्षा के छात्रों के बीच निशुल्क पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण।

वर्तमान युग प्रतियोगिता परीक्षाओं का है। सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों के लिए तथा रोजी- रोजगार के लिए आज प्रतियोगिताओं के दौर से गुजरना पड़ता है। वर्तमान प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत सही मार्गदर्शन एवं उचित समय प्रबंधन आवश्यक है। उक्त बातें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने सी एम कॉलेज, दरभंगा में अल्पसंख्यकों के लिए संचालित निःशुल्क सीटेट कोचिंग के छात्रों के बीच सेमिनार हॉल में पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि छात्र अपने को किसी से भी कम न समझे।लगातार आगे बढ़ने के लिए मजबूत इरादे आवश्यक हैं। बिना विराम लिए लगातार आगे बढ़ते रहने से मंजिल अवश्य मिलती है।सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने कोचिंग कर रहे सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सफलता पाने के लिए शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार बेहतर अध्ययन करने का सुझाव दिया। उन्होंने सी एम कॉलेज में कोचिंग संचालन हेतु बिहार सरकार तथा कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त किया।

ज्ञातव्य है कि सीटेट कोचिंग सहित सी एम कॉलेज में संचालित अनेक कोचिंगों के नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना है। उक्त कोचिंग बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित है, जिसका परीक्षा परिणाम कई वर्षों से शत-प्रतिशत रहा है।

कार्यक्रम में मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो इफ्तिखार अहमद, विश्वविद्यालय उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो आफताब अशरफ, शिक्षक- बशीर अहमद, मोहम्मद रजा उल्लाह तथा विपिन कुमार सिंह आदि सहित 80 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे।