#MNN@24X7 दरभंगा, आयोजित जनता दरबार में दरभंगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से अच्छी संख्या में पहुंचे हुए थे फरियादी। वही जनता दरबार में पहुंचे हुए सभी फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने उनकी शिकायतों को सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
जमीनी विवाद से लेकर मारपीट हत्या सहित अन्य कई बातों की शिकायत लेकर पहुंचे थे फरियादी।
वही दरभंगा SSP के जनता दरबार में पहुंचे हुए कई फरियादियों से जब हमारे संवाददाता ने बात की तब उन्होंने बताया कि, किसी की जमीनी विवाद से संबंधित बातों की शिकायत थी, तो किसी के मारपीट और हत्या कर देने जैसे बातों की शिकायत थी,तो किसी फरियादी की शिकायत यह थी कि पेट्रोल पंप के नाम पर उन्हें लाखों रुपए का उनके साथ ठगी कर लिया गया। साथ ही कई अन्य कई दूसरी समस्याओं की भी शिकायत लेकर पहुंचे हुए थे फरियादी।