*दूसरी मैच में हनुमाननगर 07 विकेट से बहेड़ी को पराजित कर किया विजय प्राप्त*

दरभंगा, 01 मई 2022 :- रुद्र सावित्री मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रथम मैच में लहेरियासराय ने 74 रनों से जीती। प्रथम मैच लहेरियासराय एवं अलीनगर प्रखण्ड के बीच खेली गयी।

टॉस हारकर लहेरियासराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य रखा। लहेरियासराय की ओर से रितेश ने 68, त्रिपुरारी ने नावाद 33 एवं अल्तमिश तथा फिरोज ने क्रमशः 20-20 रनों का योगदान दिया।

वहीं अलीनगर की ओर से धीरज प्रशांत एवं विश्वजीत ने क्रमशः 02-02 तथा मोवस्सीर ने 01 विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलते हुए अलीनगर की पूरी टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना सकी। अलीनगर की ओर से केवल प्रशांत ने 33 तथा धीरज ने 24 रनों का सहासिक स्कोर किया।

लहेरियासराय की ओर से पवन ने 03, त्रिपुरारी ने 02 तथा आमिर रविकान्त, सौरभ एवं विवेकानन्द ने क्रमश: 01-01 विकेट प्राप्त किया।

दूसरी मैच में जो बहेड़ी प्रखण्ड एवं हनुमाननगर प्रखण्ड के बीच आयोजित हुई, हनुमाननगर की टीम ने 07 विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर बहेड़ी की टीम ने 19.1 ओवर में राजू के 16, राहुल के 15 एवं रौशन के 10 रनों के बदौलत मात्र 75 रनों पर ऑल आउट हो गई।
हनुमाननगर की ओर से राहुल ने 03, भास्कर एवं गुड्डू ने क्रमशः 02-02, भरत, प्रकाश एवं प्रभात ने क्रमश: 01-01 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में हनुमाननगर की टीम 14 ओवर में 03 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। हनुमाननगर की ओर से भास्कर ने 21, सुनील ने नावाद 24 तथा कृष्णा ने नावाद 11 रनों का योगदान दिया। बहेड़ी की ओर से आदी, सूरज एवं रजनीश ने क्रमश: 01-01 विकेट प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच सदर प्रखण्ड एवं दरभंगा शहरी टीम के बीच 04 मई 2022 को आयोजित करायी जाएगी।