आवास योजना में 15-20हजार तक हो रही वसूली, रूकने का नाम नहीं, प्रशासन मौन-भाकपा माले
प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची की उङ रही धज्जियां–भाकपा माले
गरीबों का हो रहा है आर्थिक शोषण और दोहन, प्रशासन क्यों नहीं करती कार्रवाई-भाकपा माले
डढिया में खुला अवैध बैन्क, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल, गरीबों का खाता खुलवाकर जमा कराया जा रहा है रूपये प्रशासन बेखबर–महावीर पोद्दार
उजियार पुर दिनांक:–27 जुलाई 2022, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से मांग किया है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पन्चायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना के हार्ड कापी के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से अपने चहेते को 15-20 हजार रुपये की अफसरों को देने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा लगातार जारी है।
इस कार्य को अन्जाम तक पहुँचाने की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य, बिचौलिया एवं आवास सहायक ने अपने कन्धों पर ले लिया है। प्रखंड सभी पन्चायतो में यह धन्धा व्यापार का रूप जहाँ धारण कर लिया है वहीं अभी तक किसी पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने से बिचौलियों, जनप्रतिनिधियो एवं आवास सहायक का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गई है। अब तो यह स्थिति बन कर रह गई है कि प्रति किस्त 5-7 हजार रुपये कमिशन नहीं देने पर लाभार्थियों को खुलेआम धमकी दिया जा रहा है। सुशासन के प्रशासनिक व्यवस्था में हालत बद से बदतर होता जा रहा है एवं प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करने के बदले मौनव्रत ले चुके हैं।
भ्रष्टाचार का आलम यहाँ तक पहुंच गई हैकि गरीबों को आर्थिक शोषण और दोहन करने के लिए डढिया असाधर में कुछ जनप्रतिनिधि एवं कुछ ग्रामीण मिल कर एक फर्जी बैन्क ही एस एच 55 के किनारे अवैध तरीके से खोल कर रूपये ठगी कर रहा है। अशिक्षित एवं गरीब दलित ग्रामीणों को यह फर्जी तरीके से बताने की कोशिश हो रही है कि यहां खाता खुलवाये और इसी खाते में मनरेगा और आवास योजना की राशि आयेंगी।
भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि कुछ भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों और बिचौलियों द्वारा फर्जी बैन्क के माध्यम से सरकारी योजनाओं की राशि की लूट और ठगी करने का योजना बनाई गई है। उन्होंने जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से मांग किया है कि अविलंब इस फर्जी बैन्क का जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई किया जाय एवं लूट और ठगी करने की मानसिकता को विफल किया जाय।