आज दिनांक 01/06/2022 को भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा प्रधानमंत्री के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लहेरियासराय परिसदन में जीवछ सहनी के अध्यक्षा में माननीय प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, धर्मशीला गुप्ता ,विवेकानंद पासवान, सुजीत मल्लिक,संजीव साह ,अमलेश झा थे।
सम्राट चौधरी ने कहा एक ओर देश आजादी का अनृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है जो मोदी सरकार के काम करने का तरीका है ।आज अन्न योजना वैश्विक स्तर पर सराहना हुई।2 वर्ष में 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुक्त राशन दिया जा रहा है ।
भारत विश्व का पहला राष्ट्र है जो कॅरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ आर्थिक मामलों को भी हल किया ।किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने 2 हजार की तीन क़िस्त के रूप में 11 क़िस्त दे दी। शिक्षा के श्रेत्र में जहाँ 70 वर्ष में 6:37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाएं।मोदी सरकार 8 वर्ष में 6:53 नए प्राथमिक विद्यालय बने।
आज देश के सभी चिर परिचित मांग जो पूर्व में विवाद था आज आज उसे न्यायालय के जरिए समाधान कर मूर्त रूप दिया जा रहा है ।मेरा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब ,किसान, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति,महिलाओं, अनुसूचित जनजाति, के कल्याण के लिए जो सरकार कार्यरत हैं उसके 8 वर्ष 30 मई को पूरे हुए। हमें गर्व है कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है क्यूंकि भरोसेमंद, लोकप्रिय, निर्णायक, त्यागी और तपस्वी नेतृत्व हमारे प्रधानमंत्री जी का है इसलिए पूरे देश के गरीब और किसान प्रधानमंत्री जी के साथ है।
सत्ता को सेवा के माध्यम मानकर गरीबों ,किसानों, महिलाओं, व वंचितों को उनके अधिकार दिए जिससे लोकतंत्र में उनका विश्वास जगा और वह आज देश की विकास यात्रा में सहभागी बनें।देश के हर नागरिकों के सपने व आकांक्षाओं को पंख देकर उनमें नया आत्म विश्वास जगाया।मोदी जी के सक्षम नेतृत्व व दृढ इच्छा शक्ति से न सिर्फ देश को सुरक्षित किया बल्कि कई ऐसे निर्णय लिए जिससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा उठा।इन 8 सफल वर्षों में भारत को विश्व मे एक नई पहचान बनी है ।
आज पूरे विश्व मे एक स्वाभिमान और मजबूत नेतृत्व वाले देश के रूप में पहचाना जा रहा है इस बड़े बदलाव का श्रेय नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनकी संकल्प शक्ति को जाता है ।सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का लाभ समाज मे अंतिम खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया है ।आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र ने तेजी से आगे बढ़ा है और विश्वप्रसिद्ध आधारभूत ढांचे का निर्माण कर रहा है अब लेने बाला की सूची से देने बाला की सूची में अग्रिम है।